केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री कोष में दान किया एक महीने का वेतन

Union Minister Santosh Gangwar donated one months salary to Prime Ministers Fund
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री कोष में दान किया एक महीने का वेतन
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री कोष में दान किया एक महीने का वेतन
हाईलाइट
  • केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री कोष में दान किया एक महीने का वेतन

नई दिल्ली, 27 मार्च(आईएएनएस)। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और राहत कार्यों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का निर्णय लिया है। संतोष गंगवार ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए हम लोग किसी न किसी तरीके से अपना योगदान दे रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मैंने अपना एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है।

केंद्रीय मंत्री गंगवार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार, आम लोगों विशेषकर गरीबों और मजदूरों के लिए तेज गति से उचित और समय पर राहत के उपाय कर रही है।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का श्रम मंत्रालय लगातर लॉकडाउन के दौरान एक्शन मोड में है। इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान संतोष गंगवार सभी निजी और सार्वजनिक कंपनियों को निर्देश दे चुके हैं कि वे इस अवधि के दौरान किसी भी स्थाई या अस्थाई स्टाफ का न वेतन काटें और न ही छंटनी करें। संतोष गंगवार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा था कि संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों की सुविधाओं का ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए राज्यों में स्थित कंपनियों को उचित सलाह और निर्देश जारी किया जाए।

-- आईएएनएस

Created On :   27 March 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story