दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह हुई बेमौसम बारिश

Unseasonal rains in many areas of Delhi-NCR on Tuesday morning
दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह हुई बेमौसम बारिश
बेमौसम बारिश दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह हुई बेमौसम बारिश
हाईलाइट
  • बारिश की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह मंगलवार को बेमौसम बारिश हुई। बारिश होने से इस रीजन का मौसम थोड़ा सर्द हो गया है। आपको बता दें  दिल्ली-एनसीआर का मौसम बीते दिनों से अपने तेवर बदल रहा है। मौसम बदलने का ये सिलसिला सोमवार को भी देखा गया।  दिल्ली के आस पास इलाकों में दोपहर तक धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन फिर ढ़लती शाम तक आते आते अचानक बादल आए और बरसे।  

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि अप्रैल महीने की शुरुआत में बारिश हो सकती है, और मौसम में सर्द बनी रहेगी। और अब बारिश के असर के चलते ऐसा हुआ भी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा। आमतौर पर एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज बताया  है।

अगले 2 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खूर्जा (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है। 
 

Created On :   4 April 2023 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story