- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UP: 8 youth arrested for recovery from sand-loaded trucks
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : बालू भरे ट्रकों से वसूली करने में 8 युवक गिरफ्तार

हाईलाइट
- उप्र : बालू भरे ट्रकों से वसूली करने में 8 युवक गिरफ्तार
बांदा, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की मटौंध थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश से बालू भरकर बांदा से गुजरने वाले ट्रकों से जबरन वसूली करने के कथित आरोप में गुरुवार को आठ युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने संवाददाताओं को बताया कि मटौंध थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश की सीमा से बालू भरकर आ रहे ट्रकों से भूरागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ लोग उनसे जबरन वसूली कर रहे हैं। इस पर सीओ और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों से अवैध वसूली करते आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिलों के अलावा वसूले गए कुछ रुपये भी मिले हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है। जब उनसे पूछा गया कि गिरफ्तार युवक वसूली के पीछे एक जनप्रतिनिधि और कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम भी बता रहे हैं? तो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं, मटौंध थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों का एक गैंग है, जो ओवरलोड ट्रकों से बांदा जिले से निकासी के नाम पर सात हजार रुपये प्रति ट्रक के हिसाब से वसूली करता है।
पांडेय ने बताया कि अवैध वसूली की लिखित सूचना एक ट्रक चालक ने दी थी। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार सभी आठ युवकों को जेल भेज दिया गया है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ का निधन, परिजन बोले- नहीं मिला उचित सम्मान
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : आदिवासी बच्चों ने उठाया समस्या निदान का बीड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: अब 'मूडीज' ने दिया भारत को झटका, घटाया विकास दर का अनुमान
दैनिक भास्कर हिंदी: एमएसएमई एक्ट में बदलाव से लघु उद्योगों को होगा नुकसान : संघ
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू एवं कश्मीर के एलजी के सहयोग के लिए 2 सलाहकार नियुक्त