उप्र : 9 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

UP: 9-year-old girl cut off with ax, fear of rape
उप्र : 9 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
उप्र : 9 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
हाईलाइट
  • उप्र : 9 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
  • दुष्कर्म की आशंका

चित्रकूट, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में मंगलवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत की रखवाली कर रही एक नौ साल की बच्ची को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके बाद वह बच्ची के शव को कुएं में फेंककर फरार हो गया। पुलिस और परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बुधवार को बताया, मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में मंगलवार की देर शाम नौ साल की बच्ची आरती का शव खेत के बगीचे के पास बने कुएं से बरामद किया गया है। उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है।

उन्होंने बताया, बच्ची अपनी मां के साथ करीब साढ़े पांच बजे को खेत में फसल की रखवाली करने गयी थी। उसकी मां उसे अकेले रखवाली के लिए खेत में छोड़कर वापस आ गयी थी। देर शाम तक लड़की जब घर नहीं लौटी, तब परिजन उसकी तलाश करने खेत गए। परिजनों ने कुएं में शव देखकर पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया, इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर देर रात शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा, बलात्कार या उसकी कोशिश के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

वहीं, मृत बच्ची के पिता बृजलाल मौर्य ने कहा, शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा कि बच्ची की हत्या दुष्कर्म करने के बाद मामला खुलने के डर से की गई है।

Created On :   11 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story