UP Board : 6 फरवरी से शुरू होंगी 10th-12th की एग्जाम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड 2017-18 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। तारीखों के अनुसार यूपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2018 से 22 फरवरी 2018 तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2018 से शुरू होकर 14 मार्च 2018 तक होंगी। परीक्षा का अधिकृत कार्यक्रम यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जारी किया।
प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि यहां बोर्ड ने एक अहम बदलाव भी किया है। इसके तहत अब परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने का फैसला लिया है। जिससे परीक्षा हाल में नकल को रोका जा सके। बताया है कि दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दिन 2 से 5.15 बजे तक होगी।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं को जल्दी शुरू कराने के साथ ही जल्द खत्म कराने की भी तैयारी है। यह परीक्षाएं करीब सवा महीना चलती हैं जिन्हें इस साल एक महीने के अंदर ही पूरा कराने की तैयारी है। इसके अलावा एक बड़ा बदलाव परीक्षा केंद्रों की संख्या कम करने में भी होगा। इससे पहले बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 11,413 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं इस साल इनकी संख्या में 25 फीसदी या इससे भी अधिक कटौती की जा सकती है।
परीक्षार्थियों की संख्या में हुआ इजाफा
2018 की परीक्षा के लिए 6702483 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा की तुलना में हाईस्कूल और इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्तमान में 3712508 ने हाईस्कूल तथा 2989975 ने इंटर के लिए पंजीकरण किया है। जबकि 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 3401511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
Created On :   27 Oct 2017 5:03 PM IST