उप्र : महिला की गला दबाकर हत्या, पति, भाई गिरफ्तार

UP: Choking woman, husband, brother arrested
उप्र : महिला की गला दबाकर हत्या, पति, भाई गिरफ्तार
उप्र : महिला की गला दबाकर हत्या, पति, भाई गिरफ्तार

हमीरपुर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में जमीन के लालच में शुक्रवार सुबह एक महिला की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृत महिला के पति और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया, सुमेरपुर कस्बे में स्टेशन रोड पर अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रही महिला सोनी (35) शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे मृत पाई गई। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या की है। मौत का असली कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मृत महिला की मां कृष्णा देवी ने पुलिस में दी तहरीर में आरोप लगाया कि बेटी सोनी के नाम वाली 17 बीघे जमीन के लालच में मेरे बेटे कंचन (मृतका का भाई) और दामाद जयनारायण (मृतका का पति) ने बेटी की गला दबाकर हत्या की है। इसी तहरीर के आधार पर मृतका के भाई और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-- आईएएनएस

Created On :   4 Oct 2019 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story