कुशीनगर ट्रेन हादसा: 4 अधिकारी सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR
डिजिटल डेस्क, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के दुदही में गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों की मौत की घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐक्शन लेते हुए चार लोगों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही डिवाइन मिशन स्कूल के प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर और दुदही के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही रोड ट्रांसपॉर्ट ऑफिसर और पैसेंजर टैक्स ऑफिसर को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए गए हैं।
डिवाइन मिशन स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद करीम जहां खां पर धारा 279, 337, 338, 304,120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल ने थाना विशुनपुरा में आत्मसमर्पण किया।
बता दें कि कुशीनगर में एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह हुए भीषण हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई।
UP CM orders immediate suspension of Basic Education Officer,Block Education Officers of KushinagarDudhi. CM also ordered for suspension of Road Transport Officer, Passenger Tax Officer, also ordered to register FIR against principal of the school. #KushinagarAccident (file pic) pic.twitter.com/pMiFgik3SO
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
कुशीनगर जिले में स्कूली वैन एंव ट्रेन की टक्कर से हुई दुर्घटना में घायल भर्ती बच्चों को बी.आर.डी. मेडिकल कालेज गोरखपुर में पहुँचकर देखा और परिजनों से इलाज के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। pic.twitter.com/GPPgJLfzfI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2018
Created On :   26 April 2018 9:14 PM IST