गोरखपुर कांड : ऐसा एक्शन लेंगे कि मिसाल बन जाएगी, योगी का ऐलान

UP CM yogi adityanath comment on BRD hospitals death case
गोरखपुर कांड : ऐसा एक्शन लेंगे कि मिसाल बन जाएगी, योगी का ऐलान
गोरखपुर कांड : ऐसा एक्शन लेंगे कि मिसाल बन जाएगी, योगी का ऐलान

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रविवार को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल पहुंचे। दो दिनों में 30 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल का दौरा करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर ऐसी कार्रवाई होगी कि एक मिसाल बनेगी। सीएम योगी के साथ आए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस दौरान गोरखपुर में रीजनल मेडिकल सेंटर खोलने की घोषणा भी की।

यह बोले सीएम योगी

  • इस हादसे की जांच के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। 
  • रिपोर्ट के आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जोकि मिसाल बनेगी।
  • सरकार की तरफ से इस मामले में कोई लापरवाही नहीं हुई। 
  • केंद्र सरकार हमारी हर संभव मदद कर रही है।
  • मीडियाकर्मी सही रिपोर्टिंग करें। सरकारी अस्‍पतालों में बाहर से नहीं, अंदर वार्डों में जाकर रिपोर्टिंग करें। सुविधा हम देंगे।
  • केंद्र व राज्‍य के कई अधिकारी गोरखपुर में मौजूद हैं। 
  • प्रधानमंत्री जी ने पूरी मामले की जानकारी लेने के लिए कुछ स्‍तरीय चिकित्‍सकों की टीम यहां भेजी हैं। 
  • इंसेफेलाइटिस के खिलाफ शुरू से हम लोग लड़ते रहे हैं। प्रदेश के 90 लाख बच्चों को वैक्सीन देकर एन्सेफिलाइटिस के खिलाफ लड़ाई का आगाज किया है।

गोरखपुर में बनेगा रीजनल मेडिकल सेंटर : जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा कर ऐलान किया कि गोरखपुर में जल्द ही रीजनल मेडिकल सेंटर स्थापित होगा। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सेंटर बच्चों की बीमारियों पर रिसर्च करेगा और उनके टीकों को विकसित करेगा। इस दौरान नड्डा ने एन्सेफेलाइटिस के खिलाफ योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ की। 
 

Created On :   12 Aug 2017 3:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story