उप्र : फसल की रखवाली कर रहे किसान पर गायों का हमला, मौत
बांदा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के पिंडखर गांव में शुक्रवार को खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर आवारा गायों के झुंड ने हमला कर दिया, और किसान की खेत में ही मौत हो गई।
अतर्रा के उपनिरीक्षक (एसआई) पन्नालाल यादव ने शनिवार को बताया पिंडखर गांव के साजन का पुरवा में लघु सीमांत किसान रामाश्रय यादव (58) शुक्रवार को अपने खेत में खड़ी धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी आवारा गायों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर पानी भरे खेत में बेहोश होकर गिर गया और कुछ देर बाद खेत में ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया, खाना लेकर खेत गए परिजनों ने उसे मृत देख पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
गांव के पूर्व प्रधान जगशरण सिंह लंबरी ने बताया कि पिंडखर गांव में करीब डेढ़ सौ गायों का झुंड विचरण कर रहा है, इससे किसान दहशत में हैं।
Created On :   19 Oct 2019 6:30 PM IST