उप्र : धारदार हथियार से किसान की हत्या, 1 गिरफ्तार

UP: Farmer killed with sharp weapon, 1 arrested
उप्र : धारदार हथियार से किसान की हत्या, 1 गिरफ्तार
उप्र : धारदार हथियार से किसान की हत्या, 1 गिरफ्तार

चित्रकूट, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के छिवलहा गांव में शनिवार को एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलवंत चौधरी ने रविवार को बताया, छिवलहा गांव का किसान भगवानदीन (40) शनिवार सुबह गांव के एक व्यक्ति के साथ घूमने की बात कह कर घर से निकला था। दोपहर बाद उसका शव तिलिहा गांव के धोबिया बगीचा के पास बने चेकडैम से बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसान की हत्या कुल्हाड़ी या अन्य किसी धारदार हथियार से की गई है। इस सिलसिले में मृत किसान के भाई रामसुमेर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गांव के ही छोटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृत व्यक्ति लघु सीमांत कृषक (किसान) की श्रेणी में आता है, उसके सात बच्चे हैं। घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

-- आईएएनएस

Created On :   6 Oct 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story