गोपालदास नीरज के सम्मान में हर साल 5 नवोदित कवियों को सम्मान देगी योगी सरकार

Up government announced 5 price in gopaldas neerajs respect
गोपालदास नीरज के सम्मान में हर साल 5 नवोदित कवियों को सम्मान देगी योगी सरकार
गोपालदास नीरज के सम्मान में हर साल 5 नवोदित कवियों को सम्मान देगी योगी सरकार
हाईलाइट
  • उनके निधन पर मुख्यमंत्री
  • राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया
  • पांच कवियों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार देगी उत्तर प्रदेश सरकार
  • महाकवि गोपालदास नीरज का गुरुवार को निधन हो गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकप्रिय कवि गोपालदास नीरज के सम्मान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर साल पांच नवोदित कवियों को पुरस्कार से नवाजेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालदास नीरज की स्मृति में हर वर्ष पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। गुरुवार को महाकवि गोपालदास नीरज का निधन हो गया था। पद्मभूषण से सम्मानित गोपालदास नीरज को राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि दी।

 

लंबे समय से थे बीमार
विख्यात कवि एवं गीतकार गोपालदास नीरज का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार को निधन हो गया था। 93वे वर्षीय गोपालदास लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद गोपालदास नीरज को दिल्ली के एम्स में लाया गया था, जहां शाम 7.35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

कई फिल्मों के गाने लिखे
उत्तर प्रदेश के इटावा में 4 जनवरी 1925 को जन्मे नीरज की शैली उच्च गुणवत्ता वाली और समझने में आसान रही है। धर्मेंद्र, राजेश खन्ना जैसे नायकों पर फिल्माए और एसडी बर्मन के कंपोज किए गए कई गाने गोपालदास नीरज ने लिखे हैं। अपनी मर्मस्पर्शी और सरल भाषा से गोपालदास नीरज ने हिंदी कविता को नया मुकाम दिया है।

Created On :   20 July 2018 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story