यूपी सरकार जहरीली शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम : प्रियंका गांधी

By - IANS News |21 Nov 2020 1:30 AM GMT
यूपी सरकार जहरीली शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम : प्रियंका गांधी
हाईलाइट
- यूपी सरकार जहरीली शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम : प्रियंका गांधी
लखनऊ, 21 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो हरी मौतों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है।
प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्विटर पर तीन जिलों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं। आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है।
ज्ञात हो यूपी में इन दिनों जहरीली शराब से मौतें थम नहीं रही है। लखनऊ, मथुरा के बाद प्रयागराज में मामला सामने आया है।
वीकेटी/वीएवी
Created On :   21 Nov 2020 7:00 AM GMT
Tags
Next Story