- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
गांधी जयंती पर होगा योगी सरकार का '36 घंटे का विशेष सत्र'

हाईलाइट
- UP: गांधी जयंती पर विधानसभा का विशेष सत्र
- लगातार 36 घंटे तक चलेगा सत्र
- विकास के 16 बिंदुओं पर होगी चर्चा
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज (मंगलवार) बताया कि इस सत्र में राज्य के विकास से संबंधित 16 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर योगी सरकार का यह सेशन लगातार 36 घंटे तक चलेगा। यह सेशन गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर की सुबह 11 बजे शुरू होगा और 3 अक्टूबर की रात 11 बजे तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 'राज्य के विकास से संबंधित 16 बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है। यह चर्चा गांधी जयंती के अवसर पर होगी। जो कल यानी 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 36 घंटे तक चलेगी।
जब दिनेश शर्मा से राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'इस बार के चुनाव में सकारात्मक योजनाओं के साथ आगे बढ़ा जा रहा है।' शर्मा ने कहा कि 'BJP को निश्चित रूप से जीत मिलेगी क्योंकि BJP ने देश के लिए काम किया है।' साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच की समझ और सामंजस्य को उत्तर प्रदेश के लिए लाभदायक भी बताया।