उप्र : पोते की आत्महत्या के सदमे में दादी की मौत
बांदा, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा कस्बे में पोते द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की घटना के 36 घंटे के दौरान सदमे में उसकी बुजुर्ग दादी की शुक्रवार को मौत हो गई।
जसपुरा में विकास खंड कार्यालय के पीछे रह रहे कामता प्रसाद ने बताया कि बांदा के सरस्वती इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे उसके बेटे विपिन (17) का शव बुधवार को बांदा शहर में अतर्रा चुंगी चौकी के पास किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे में लटका मिला था। विपिन की मौत के बाद उसकी दादी शिवरानी (65) ने खाना-पानी छोड़ दिया था, शुक्रवार दोपहर उनकी भी मौत हो गई।
बांदा नगर कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि छात्र विपिन की आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले में फंदा कस जाने से दम घुटने के कारण मौत होना लिखा गया है।
Created On :   13 Dec 2019 10:01 PM IST