उप्र : सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत, एआरटीओ सहित 4 घायल

UP: Head constable killed in road accident, 4 injured including ARTO
उप्र : सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत, एआरटीओ सहित 4 घायल
उप्र : सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत, एआरटीओ सहित 4 घायल

बांदा, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में नरैनी-बांदा सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में बोलेरो सवार एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और एआरटीओ सहित चार लोग घायल हो गए।

नरैनी के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार तड़के तीन-चार बजे के करीब अवैध परिवहन की जांच कर सहायक संभाग परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) उदयराम, हेड कांस्टेबल लल्लूराम और दो अन्य सिपाही बोलेरो जीप में सवार होकर नरैनी की तरफ से बांदा मुख्यालय वापस लौट रहे थे। तभी उनकी बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर हुसैनपुर कलां गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक सीमेंट भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिससे सभी पांच लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया, गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल लल्लूराम (50) की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि एआरटीओ को कानपुर रेफर किया गया। दो सिपाही और जीप चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीओ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   25 Sept 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story