उप्र : भाभी की हत्या, परिवार पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

UP: Murder of sister-in-law, accused of assault on family arrested
उप्र : भाभी की हत्या, परिवार पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
उप्र : भाभी की हत्या, परिवार पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • उप्र : भाभी की हत्या
  • परिवार पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

गोंडा (यूपी), 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकास कालोनी में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसपर अपनी भाभी की हत्या करने और मां, दो भतीजों और एक पड़ोसी पर हमला करने का आरोप है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी पवन यादव के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, आरोपी पवन यादव अपने 3 और 8 वर्षीय भतीजों को साथ खेलने के बहाने छत पर ले गया, जहां उसने 8 वर्षीय भतीजे पर चाकू से हमला करके उसका जीभ काट दिया।

बच्चे की चीख सुनकर पवन की भाभी (रेणु यादव, 31) और मां (राजवंती, 60) छत की ओर भागी, जहां पवन ने उनपर भी हमला बोल दिया।

बचाने की फिराक में पड़ोसी राजनाथ शुक्ला मौके पर पहुंचा, जहां से पवन चाकू फेंककर मौके पर से फरार हो गया।

सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेणु को मृत घोषित कर दिया।

गोंडा के एसपी राजकरण नैयर ने कहा, सुराग के आधार पर पवन को कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पवन ने बताया कि उसकी भाभी उसे घर से निकालने की योजना बना रही थी, जिसमें भतीजा भी शामिल था। उसने बताया कि परिवार वाले उसकी शादी नहीं होने देना चाहते थे, इसलिए उसने हमला किया।

अधिकारी ने कहा, हमने उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया है और हम उसपर एनएसए लगाने की सोच रहे हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   7 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story