UP: बांदा में ओला कैब चालक की गोली मार कर हत्या
By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2019 3:01 AM IST
UP: बांदा में ओला कैब चालक की गोली मार कर हत्या
हाईलाइट
- ओला कैब चालक अधिवक्ता गजराज सिंह के पैतृक गांव अलिहा में रात में रुका था
- बांदा जिले के अलिहा गांव में एक अधिवक्ता के घर के आंगन में सो रहे ओला कार चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई
डिजिटल डेस्क, बांदा। (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में सोमवार तड़के एक अधिवक्ता के घर के आंगन में सो रहे ओला कार चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, रविवार दोपहर लखनऊ से अधिवक्ता गजराज सिंह (68) और उनकी पत्नी सुधा को लेकर ओला कैब चालक राजीव कुमार गुप्ता (32) कार से पहले लुकतरा गांव गया था, वहां से उनके पैतृक गांव अलिहा आकर रात में रुका था।
सोमवार तड़के दो बजे के करीब कुछ लोगों ने अधिवक्ता के आंगन में सो रहे ओला कैब चालक राजीव को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया, घटना के संबंध में नामजद तहरीर मिल गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Created On :   5 Aug 2019 9:00 PM IST
Next Story