उप्र पुलिस ने जब्त किया 30 किलोग्राम चरस, 3 गिरफ्तार

UP Police seized 30 kg Charas, 3 arrested
उप्र पुलिस ने जब्त किया 30 किलोग्राम चरस, 3 गिरफ्तार
उप्र पुलिस ने जब्त किया 30 किलोग्राम चरस, 3 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • उप्र पुलिस ने जब्त किया 30 किलोग्राम चरस
  • 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। मुजफ्फरनगर पुलिस ने क्षेत्र के बुढ़ाना शहर से तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों की पहचान जहीर, साजन शर्मा के तौर पर हुई है, दोनों बिहार के मूल निवासी हैं। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान बुढ़ाना निवासी इस्लाम के रूप में हुई है। उन्हें मंगलवार / बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 30.5 किलोग्राम चरस, सात लाख रुपये जब्त किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोका और उनके पास से ड्रग्स जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ड्रग्स की सप्लाई करते थे और इसकी तस्करी नेपाल से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में की जाती थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   17 Sept 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story