UP पुलिस कार्टून के जरिए लोगों को सिखा रही ट्रैफिक नियम

Up Police Took Twitter To Spread Traffic Awareness in november
UP पुलिस कार्टून के जरिए लोगों को सिखा रही ट्रैफिक नियम
UP पुलिस कार्टून के जरिए लोगों को सिखा रही ट्रैफिक नियम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी पुलिस पिछले एक साल से लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय है। पुलिस की इस सक्रियता का फायदा आम लोगों को भी मिल रहा है। कई सारे लोग ट्वीट कर यूपी पुलिस को लॉ एंड आर्डर संबंधी अपनी परेशानी बताते हैं जिसपर डायल 100 की मदद से या जिले की पुलिस की मदद से उन्हें समाधान मिलता है। बता दें कि यूपी पुलिस ने ट्विटर पर हर जिले का ट्विटर अकाउंट बनाया है। यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद करने को लेकर कई सारे सम्मान भी मिल चुके हैं। और जिसे हर ओर से सराहना मिल रही है।

बता दें कि नवंबर में ट्रैफिक माह का आयोजन किया जाता है। यूपी पुलिस ने 1 नवंबर को इसकी शुरुआत की है। जो 30 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य पूरे प्रदेश भर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

यूपी पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चाचा चौधरी, साबू और सुपरमैन जैसे कैरक्टर्स पर आधारित एक सीरीज़ चलाई है, लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में सुपरहीरोज़ को लाइन में लगकर ज़ीब्रा क्रॉसिंग पार करते हुए दिखाया है और लिखा, "जब ये ऐसा कर सकते हैं, तो आप क्यों नहीं?

 उधर डीजीपी के पीआरओ एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने चाचा चौधरी और साबू के जरिए ट्रैफिक नियम समझाए हैं, 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस ही नहीं, बेंगलुरु पुलिस, ठाणे, पुणे, मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक इस माध्यम के जरिए पहुंच रही है।

पुलिस ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा "हैरी पॉटर का सिर जादू भी उतना नहीं बचा सकता, जितना हेलमेट।

Created On :   7 Nov 2017 6:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story