- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UP: the beating of a retired inspector in broad daylight
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : रिटायर्ड दारोगा की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या

बांदा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को कचहरी परिसर में एक सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी और 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया, पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) कल्लू प्रसाद वर्मा (70) अपनी पत्नी रामकली और बेटे चंद्रप्रकाश के साथ कचहरी परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपराह्न् करीब एक बजे जैसे ही पेंशन के पचास हजार रुपये निकाल कर रिक्शे में बैठकर जाने लगे, बदमाशों ने उनको लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस दौरान रामसुबीर नामक एक बदमाश को उनके बेटे ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
सिंह ने बताया, घायल सेवानिवृत्त एसआई को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पकड़े गए बदमाश से अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि घटनास्थल से सिर्फ 10 कदम की दूरी पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के कार्यालय हैं और करीब 50 कदम की दूरी पर विभिन्न न्यायालय हैं। जहां भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहता है। दिनदहाड़े घटी इस घटना ने गुड मॉर्निग-बांदा पुलिस अभियान की हवा निकाल दी है।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl