उप्र : गला रेता मिले मासूम की मौत, बलि की आशंका

UP: Throat cat got innocent death, fear of sacrifice
उप्र : गला रेता मिले मासूम की मौत, बलि की आशंका
उप्र : गला रेता मिले मासूम की मौत, बलि की आशंका

फतेहपुर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव में एक बगीचे में गला रेता मिले एक तीन साल के मासूम की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने तंत्र-मंत्र के लिए अज्ञात तांत्रिक पर बलि देने की आशंका जाहिर की है।

बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने सोमवार को बताया, बाबूपुर गांव के राजेश पासवान का तीन साल का बेटा सूर्या शनिवार शाम अपने घर के बाहर खेल रहा था। वह वहीं से अचानक लापता हो गया था। वह रविवार दोपहर गांव से कुछ दूरी पर एक आम के बगीचे में गंभीर रूप से घायल हालत में मिला था। उसका धारदार हथियार से गला रेता गया था और सीने में कई वार किए गए थे।

उन्होंने बताया, परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसकी मौत हो गई है।

सिंह ने बताया, अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और कानपुर से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

मृत बच्चे के पिता राजेश पासवान ने बताया, बच्चा जिस स्थान पर जख्मी हालत में पड़ा था, उसके कुछ दूरी पर लाल रंग का कपड़ा और कुछ पूजा सामाग्री भी मिली है। इससे लगता है कि किसी तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के लिए उसकी बलि चढ़ाई है।

हालांकि, बिंदकी के कोतवाल ने कहा कि बलि चढ़ाने जैसा मामला नहीं है, फिर भी कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   28 Oct 2019 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story