कोविड-19 के इटली एंगल बयान पर लोकसभा में हंगामा
- कोविड-19 के इटली एंगल बयान पर लोकसभा में हंगामा
नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल की सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश में फैले कोरोना वायरस से जोड़ने संबंधी टिप्पणी के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया। विपक्ष के कड़े विरोध के चलते गुरुवार को लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मामला तब भड़का, जब स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद सदन में सदस्यों द्वारा सुझाव देने का दौर चल रहा था।
भारत में कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने सुझाव दिए। बोलने वालों में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शामिल थे।
तभी सदन में हनुमान बेनीवाल ने कोरोना वायरस के इटली एंगल को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। इसके तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं ने सदन में विरोध करना शुरू कर दिया और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दें कि इटली कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जहां अब तक 3,089 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अब तक 107 मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी इटली के 16 नागरिकों में इस वायरस की पुष्टि हुई है।
Created On :   5 March 2020 6:30 PM IST