UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित किए

UPSC declared results of Civil Services Main Examination 2017
UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित किए
UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (मेन) परीक्षा 2017 के परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिए। यह परीक्षा 28 अक्टूबर 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच आयोजित की गई थी। इस लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in में जाकर देख सकते हैं।

इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 फरवरी 2018 से शुरू हो सकता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IPS) और भारतीय पुलिस सेवा (IFS) समेत अन्य ए व बी समूह की केंद्रीय सेवाओं के लिए सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के लिए सफल उम्मीदवारों को 16 जनवरी से 29 जनवरी 2018 के बीच Detailed Application Form (DAF) भरना होगा।

CBSE: Board Exams की डेट शीट जारी, 5 मार्च से 10-12वीं की परीक्षा

उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि ऑरिजनल सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज पेश करने होंगे। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एससी, एसटी, ओबीसी और फिजिकल हैंडीकैप प्रमाण पत्र का फॉर्मेट www.upsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीख और समय की सूचना व्यक्तिगत रूप से प्रदान नहीं की जाएगी। यह जानकारी संघ लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वहीं जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई नहीं किया है, उनकी मार्कशीट, अंतिम परिणाम के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और वेबसाइट पर 60 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे।

के. सिवन ISRO के चेयरमैन नियुक्त, 104 उपग्रह भेजकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069 के कार्यालय में होंगे। उम्मीदवार अधिक मदद के लिए आयोग कार्यालय में 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर कॉल कर सकते हैं। 

Created On :   10 Jan 2018 6:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story