भाजपा के नए राज्यसभा सांसद संपर्क के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें : मोदी

Use social media to contact BJPs new Rajya Sabha MP: Modi
भाजपा के नए राज्यसभा सांसद संपर्क के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें : मोदी
भाजपा के नए राज्यसभा सांसद संपर्क के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें : मोदी
हाईलाइट
  • भाजपा के नए राज्यसभा सांसद संपर्क के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें : मोदी

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा के नए राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उच्च सदन के सदस्यों से सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री ने नए सांसदों के केवल उच्च सदन तक ही सीमित रहने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र में भी सक्रिय रहने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से नवीनतम नीतिगत मामलों से भी अपडेट रहने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने नए भाजपा राज्यसभा सांसदों को लोगों से लगातार संपर्क में रहने और खासकर के इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के आग्रह पर जोर दिया।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अन्य सांसदों के साथ भाजपा के 18 सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा की तरफ से इन 18 सांसदों में हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों के साथ बातचीत को शानदार संवाद बताया और लोकसेवा के प्रति उनके जुनून की सराहना की।

उन्होंने कहा, यह ऐसे सांसदों का समूह है, जो विविध क्षेत्रों से हैं और निश्चित ही संसदीय कार्यवाही में प्रभावी योगदान देंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी इस वार्ता के दौरान मौजूद रहे।

Created On :   22 July 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story