सीएम रावत ने बस हादसे के घायलों से की मुलाकात, घायलों का सरकार कराएगी इलाज
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन सड़क मार्ग पर एक निजी बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की मौके पर मौत हो गई, इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए हैं। घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बस दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों का हालचाल जाना।
#Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat met with the injured people of Nainidanda bus accident at Susheela Tiwari Government Hospital in Haldwani. 48 people have lost their lives in the accident where a bus fell down a gorge in Pauri Garhwal district"s Nainidhanda yesterday. pic.twitter.com/ZjmHW4sEtg
— ANI (@ANI) July 1, 2018
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इन लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सभी घायल लोगों के इलाज के लिए पैसा देगी।
In the wake of the bus accident in Uttarakhand"s Pauri Garhwal, Chief Minister Trivendra Singh Rawat visited those injured in the same
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/4uSjk7YCnc pic.twitter.com/eLymcIoECS
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को दुर्घटना स्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। मौका-मुआयना कर मुख्यमंत्री ने पौड़ी के डीएम से हादसे की पूरी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अफसरों से ओवरलोडिंग और सड़क की स्थिति को लेकर विस्तृत ब्योरा सौंपने के आदेश दिए हैं। मौका-मुआयना के दौरान यहां मुख्यमंत्री को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पर सवालों की बौछार कर दी थी।
There have been 48 casualties12 injuries in the accident. Out of the 48 dead, 22 are men, 16 women10 children. All bodies have been identified: Deepam Seth, IG law order on accident where a bus fell down a gorge in Pauri Garhwal dist"s Nainidhanda earlier today #Uttarakhand pic.twitter.com/Z6Q0M6VSUB
— ANI (@ANI) July 1, 2018
मुख्यमंत्री घटनास्थल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत के साथ पहुंचे थे। सीएम रावत ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और प्रत्येक 50,000 घायल को रुपये देने की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
Compensation of Rs 2 lakh to the next of kin of the deadtreatment of injured will be take care of by the govt, appropriate compensation will also be given to the injured. Magisterial inquiry has been ordered: #Uttarakhand CM TS Rawat on Nainidhanda accident that claimed 20 lives pic.twitter.com/B7BjgazunX
— ANI (@ANI) July 1, 2018
Created On :   2 July 2018 9:29 AM IST