पाक में बंधक बनी उज़्मा इंडिया लौटी
![<![CDATA[Uzma got back to India after long confinement in Pakistan]]> <![CDATA[Uzma got back to India after long confinement in Pakistan]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/uzma-got-back-to-india-after-long-confinement-in-pakistan-955_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:19 AM IST
टीम डिजिटल, दिल्ली. पकिस्तान में जबरन शादी कर बंधक बनाकर रखी गयी उज़्मा गुरूवार को रिहा होकर इंडिया लौट आईं. वाघा बॉर्डर पर उनका शानदार स्वागत किया गया. उज़्मा से पकिस्तान के एक शख्स ने बन्दूक की नोंक पर शादी की थी.
कई दिनों तक बंधक रहने के बाद उज़्मा किसी तरह भागकर इस्लामाबाद में इंडियन एम्बेसी पहुंची और मदद मांगी. उसके बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी शख्स द्वारा पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट को खारिज करते हुए उज़्मा को इंडिया लौटने की अनुमति दे दी. कोर्ट ने उसे इंडिया के वाघा बॉर्डर तक छोड़ने के लिए भी पुलिस को आदेश दिए थे.
Created On :   25 May 2017 11:22 AM IST
Next Story