वेंकैया नायडू ने लोकसभा भेजा राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस 

Venkaiah Naidu sent privilege notice against rahul gandhi to lok Sabha Speaker
वेंकैया नायडू ने लोकसभा भेजा राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस 
वेंकैया नायडू ने लोकसभा भेजा राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस लोकसभा स्पीकर को भेजा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए यह विशेषाधिकार हनन नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में अरुण जेटली के सरनेम के साथ छेड़छाड़ की थी।

इस ट्वीट पर राज्यसभा में बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लायी थी। बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव यह प्रस्ताव लाए थे और सदन से इस मामले का संज्ञान लेने को कहा था। यादव ने कहा था कि जिस तरह से राहुल ने जेटली के नाम का मजाक उड़ाया, वह विशेषाधिकारों के हनन के अंतर्गत आता है। उन्होंने राहुल-जेटली के मामले को 1954 के एनसी चटर्जी मामले जैसा ही बताया था। सदन में यादव ने राहुल को नोटिस भेजने की भी मांग की थी। राहुल गांधी लोक सभा के सदस्य हैं इसलिए मामला लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया गया है। संभव है कि मामले को विशेषाधिकार हनन समिति के पास सौंप दिया जाए।

यह है पूरा मामला
गुजरात चुनाव में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान से साठगाठ करने के आरोप लगाए थे। इस पर राज्यसभा में अरुण जेटली ने सफाई दी थी। जेटली ने कहा था कि पीएम मोदी के बयान का गलत मतलब निकाला गया। इस सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा था। राहुल ने ट्वीट कर लिखा था, "थैंक्यू Jaitlie जी यह याद दिलाने के लिए कि हमारे पीएम जो कहते हैं, उसका कुछ मतलब नहीं होता या जो उनका मतलब होता है, वो कहते नहीं हैं।" वास्तव में जेटली को इंग्लिश में Jaitley लिखा जाता है। लेकिन राहुल ने इस ट्वीट में Jaitlie लिखा था।


यह बोले थे पीएम मोदी

 

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनते देखना चाहता है। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के सीनियर लीडर विधानसभा चुनाव के लिए सीमापार से मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा था,"मणिशंकर अय्यर के घर पर एक सीक्रेट मीटिंग रखी गई, जिसमें पाकिस्तान के हाईकमिश्नर समेत, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे। ये मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली।"

Created On :   6 Jan 2018 5:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story