विहिप का संकल्प अभी पूरा नहीं हुआ : कोकजे
मंगलुरू, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि 1964 में विश्व हिंदू परिषद ने जो संकल्प लिया था वह अभी पूरा नहीं हुआ है।
विहिप के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोकजे ने याद दिलाया कि धर्मान्तरण खत्म करने का काम अभी बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की समस्याओं के निराकरण में विहिप की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कर्नाटक के मंगलुरु में विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक मेंगलुरू के संघ निकेतन सभागार में हो रही है जिसमें विहिप राम मंदिर और आगे आने वाले छह महीने की कार्ययोजना पर चर्चा कर रही है।
बैठक में विश्वप्रसन्नतीर्थ जी महाराज, धर्माधिकारी वीरेन्द्र जी हेगड़े, विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, अशोक चौगुले, विहिप के महामंत्री मिलिन्द पराण्डे भी हिस्सा ले रहे हैं।
Created On :   27 Dec 2019 9:31 PM IST