विहिप ने मोदी को भाषण में राम जन्मभूमि का जिक्र करने पर दिया धन्यवाद
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को लालकिले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राम मंदिर का जिक्र करने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया है।
विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, हम लाल किले से राम जन्मभूमि को याद करने वाले पहला प्रधानमंत्री होने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। हम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा भी इसका जिक्र करने और कैसे पूरे भारत ने फैसले का स्वागत किया, इस बारे में बोलने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन में राम मंदिर का जिक्र दुनिया भर के सभी राम उपासकों के लिए बहुत खुशी की बात है।
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अयोध्या में 10 दिन पहले एक शानदार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। सदियों पुराना राम जन्मभूमि मंदिर का मुद्दा शांति से निपट गया है। इसे लेकर देशभर में लोगों का आचरण बहुत अच्छा रहा है और भविष्य के लिए एक प्रेरणा है।
मंदिर के निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया 5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन के साथ शुरू हुई और इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री शामिल हुए थे।
वीएवी/एसजीके
Created On :   15 Aug 2020 8:00 PM IST