- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- VHP urges reconsideration of stay order on Puri Rath Yatra
दैनिक भास्कर हिंदी: विहिप ने पुरी रथ यात्रा पर रोक के आदेश पर पुनर्विचार का आग्रह किया

हाईलाइट
- विहिप ने पुरी रथ यात्रा पर रोक के आदेश पर पुनर्विचार का आग्रह किया
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को निकाले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जगन्नाथ मंदिर समिति और पुरी के शंकराचार्य के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने भी भगवान जगन्नाथ की परम्परागत रथ यात्रा को इस वर्ष भी निकाले जाने की मांग की है।
विहिप ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस के कारण रथ यात्रा पर रोक लगाने के अपने आदेश पर पुनर्विचार करे।
विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने रविवार को कहा कि सैकड़ों वर्षों से अनवरत रूप से पुरी में निकाली जाने वाली भगवान श्रीजगन्नाथ की परम्परागत रथ यात्रा इस वर्ष भी निकाली जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के इस संकट काल में भी सभी नियमों और जन स्वास्थ्य सम्बन्धी उपायों के साथ यात्रा निकाली जा सकती है। यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कोई मार्ग अवश्य ढूंढना चाहिए।
विहिप ने इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
विहिप महामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में भी जनस्वास्थ्य की रक्षा करते हुए प्राचीन परम्परा की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए उचित मार्ग निकालना ओडिशा सरकार का दायित्व है। वास्तव में ओडिशा सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष इस संबंध में सभी पहलू ठीक से नहीं रख पाई।
परांडे ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय को इस संबंध में निर्णय लेने से पूर्व सभी संबंधित पक्षों को सुनना चाहिए था। कम से कम पुरी के शंकराचार्य गोबर्धन पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के साथ मंदिर के ट्रस्टियों तथा यात्रा प्रबंधन समिति को तो सुना ही जाना चाहिए था। भगवान के रथ को प्रतीकात्मक रूप से हाथियों, यांत्रिक सहायता या कोविड परीक्षित पूरी तरह से स्वस्थ व सक्षम सेवाइतों के माध्यम से भी खींचा जा सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शीर्ष अदालत के आदेश में सुधार की अपील करे ओडिशा सरकार : जगन्नाथ मंदिर समिति
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : क्वारंटाइन के दौरान प्रवासी कामगारों ने स्कूल को दिया नया रंग-रूप
दैनिक भास्कर हिंदी: Ground Report from Leh: अगर आदेश आते हैं, तो हम लड़ने को तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: जगन्नाथ रथयात्रा पर रोक नहीं लगनी चाहिए : विहिप
दैनिक भास्कर हिंदी: आईटीबीपी ने भारत-चीन सीमा पर 18,800 फीट पर योगाभ्यास किया