छह अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग

Vice Presidential election to be held on August 6: Election Commission
छह अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग
नई दिल्ली छह अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग
हाईलाइट
  • नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है और नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त की तारीख घोषित की है। चुनाव आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की कि मतगणना अगर जरूरी हो तो उसी दिन की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है और नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

इस साल 16वें उप राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज में राज्य सभा के 233 निर्वाचित सदस्य हैं, राज्य सभा के 12 नामित सदस्य हैं और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य हैं। इस तरह इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 788 सदस्य हैं। इसमें प्रत्येक सदस्य के वोट की वैल्यू एक ही होती है। केंद्र सरकार की सलाह पर चुनाव आयोग रोटेशन पर इसके लिए लोकसभा और राज्य सभा के महासचिव की नियुक्ति रिटर्निग ऑफिसर के रूप में करता है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव रिटर्निग ऑफिसर होंगे। चुनाव आयोग ने साथ ही यह स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दल अपने सांसदों को उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कोई व्हीप जारी नहीं कर सकते हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Jun 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story