भारत-चीन विवाद टिप्पणी: "विपक्ष के पास दस्तावेज नहीं होंगे लेकिन.." राहुल गांधी को कोर्ट के फटकार पर क्या बोले सचिन पायलट

विपक्ष के पास दस्तावेज नहीं होंगे लेकिन.. राहुल गांधी को कोर्ट के फटकार पर क्या बोले सचिन पायलट
  • सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर कसा तंज
  • बैकफुट पर रही कई बार सरकार
  • राहुल गांधी ने कई बार सरकार को किया कटघरे में खड़ा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिले के बाद से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। सत्त पक्ष लगातार सवाल उठा रहे है कि राहुल गांधी को कोर्ट ने अच्छा सबक सिखाया है। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कई बार सरकार बैकफुट पर रही है, उन्हें अपने निर्णयों को वापस लेना पड़ा।

क्या बोले पायलट?

सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "विपक्ष के नेता को ये पूरा अधिकार है कि वह सरकार से सवाल पूछे। अगर सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष अपनी बात नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे?... विपक्ष के पास कभी भी दस्तावेज नहीं होंगे लेकिन जो सवाल पूछने हैं वह पूछे जाएंगे। मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि उन्होंने हर मोर्चे पर सवाल पूछे, सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कई बार सरकार बैकफुट पर आई, उन्हें अपने निर्णयों को वापस लेना पड़ा।"

राहुल गांधी को किस मामले में कोर्ट से मिली फटकार

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच 16 दिसंबर 2022 को राहुल गांधी ने भारत-चीन विवाद पर टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि भारतीय सैनिकों को चीनी सेना पीट रही हैं। उनके इस बयान पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा, "आपको कैसे पता चल गया कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा ली? क्या आप वहां थे? आपके पास क्या सबूत था? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते। जब सीमा पर झड़प की स्थिति हो, तब दोनों तरफ की सेना को नुकसान पहुंचना कोई असामान्य बात नहीं।" इस मामले पर राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है।

Created On :   6 Aug 2025 3:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story