अदालत ने लगाई फटकार: देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- अच्छा हुआ सुप्रीम कोर्ट ने सिखाया सबक

- राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
- सीएम फडणवीस ने किया पलटवार
- भारतीय सेना का टूटता है मनोबल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं कि राहुल गांधी को सबक सिखाया है क्योंकि वो हमेशा देश के विरोध में बोलते हैं। ऐसे बयान बंद होना चाहिए। सीएम में बीते सोमवार को कहा कि राहुल गांधी बिना किसी साक्ष्य के बोले है कि चीन ने भारतीय जमीन को छिन लिया है। इससे भारतीय सेना के मनोबल पर भी असर पड़ता है। जिस भाषा का इस्तेमाल करके उन्होंने (राहुल) पाकिस्तान और चीन पर बोला है। इन्हीं शब्दों का उपयोग करके हमेशा बोलते रहते हैं। अब कोर्ट से फटकार मिलने के बाद मुझे आशा है कि ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करेंगे। ये बयान उन्होंने (सीएम) तब दिया है, जब राहुल गांधी को अदालत ने फटकार लगाई थी।
राज्य की राजधानी मुंबई के कबूतरखाने को बंद करने को लेकर फडणवीस ने कहा कि ये अदालत का फैसला है, सरकार का निर्णय नहीं हैं। सीएम ने आगे कहा कि लेकिन जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने आज मंगलवार को एक मीटिंग बुलाई हैं। इसमें हम कुछ प्रमुख लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद कोर्ट के फैसले पर क्या निर्यण निकलता है, इसका हम प्रयास करेंगे। इसके अलावा नंदिनी मठ की हथनी को लेकर भी चर्चा करेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने जितेंद्र आव्हाड के सनातन बयान को लेकर कहा, "उन्हें न सनातन के बारे में कुछ पता है, न हिंदुत्व के बारे में कुछ पता है। किसी के भी बारे में कुछ पता नहीं है। वह केवल वोटों की राजनीति करते हैं और इस प्रकार की बयानबाजी करते रहते हैं। उनके बयानों पर जवाब देना मैं योग्य नहीं समझता।"
सीएम ने सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "मेरा स्पष्ट मत है कि इस तरह के बयान निशिकांत दुबे को नहीं देना चाहिए। मेरी सलाह है उनको कि ऐसे बयान ना दें। उनके बयान से कुछ लोग यहां पर राजनीति करते हैं। मराठी और गैर मराठी के मुद्दे को आने वाले चुनाव में जनता बराबर जवाब देगी।"
Created On :   5 Aug 2025 4:53 AM IST