New Delhi News: केंद्र ने कहा - स्ट्राइव परियोजना के तहत देश के 500 संस्थानों को चुना, महाराष्ट्र के 77 शामिल

केंद्र ने कहा - स्ट्राइव परियोजना के तहत देश के 500 संस्थानों को चुना, महाराष्ट्र के 77 शामिल
  • इसमें महाराष्ट्र के 77 संस्थान शामिल
  • स्ट्राइव परियोजना के तहत देश के 500 संस्थानों को चुना गया

New Delhi News. औद्योगिक मूल्य संवर्धन हेतु कौशल सुदृढ़ीकरण (स्ट्राइव) परियोजना के अंतर्गत देश में कुल 500 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को उन्नयन के लिए चुना गया। इसमें 467 राजकीय और 33 निजी संस्थान हैं। इन 500 चयनित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से 77 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महाराष्ट्र से हैं, जिसमें 72 राजकीय और 5 निजी हैं। कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी।

    यह भी पढ़े -केंद्र ने कहा - धाराशिव जिले में नई बैंक शाखा खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं

    कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड, एनसीपी (शरद)सांसद अमोल कोल्हे और भास्कर भागरे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्ट्राइव परियोजना का उद्देश्य आईटीआई में शिक्षण लअवसंरचना को सुदृढ़, उन्नत और बढ़ाना था, जिससे सीमांत और लाभ वंचित समुदायों सहित प्रशिक्षुओं को लाभ मिले। चौधरी ने बताया कि स्ट्राइव परियोजना 31 मई 2024 को पहले ही समाप्त हो चुकी है और इस पहल के तहत इसे आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

    Created On :   4 Aug 2025 9:06 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story