- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केंद्र ने कहा - धाराशिव जिले में नई...
New Delhi News: केंद्र ने कहा - धाराशिव जिले में नई बैंक शाखा खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं

- राज्य में 7,593 बैंक शाखाएं और 11,604 एटीएम हैं
- धाराशिव जिले में नई बैंक शाखा खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं
New Delhi News. महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के 60 गांवों में नई बैंक शाखा खोलने का केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी। लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान शिवसेना (उद्धव) सांसद ओम प्रकाश निंबालकर के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि सितंबर 2023 में धाराशिव जिले के 41 स्थानों पर बैंक शाखाएं खोलने का अनुरोध जिला समाहर्ता, धाराशिव से प्राप्त हुआ था। 41 स्थानों का सर्वेक्षण करने पर यह पाया गया कि सभी स्थान पहले से ही एक अधिक बैंकिंग आउटलेट से कवर थे। उन्होंने बताया कि 30 जून 2025 तक जेडीडी ऐप पर मैप किए गए बैंक शाखाओं और एटीम स्थिति के अनुसार महाराष्ट्र में 7,593 बैंक शाखाएं और 11,604 एटीएम हैं।
चौधरी ने कहा कि डाक विभाग ने अवगत कराया है कि महाराष्ट्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) डाक विभाग 14,020 डाकघरों के नेटवर्क के माध्यम से बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट के रूप में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। आईपीपीबी डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को डोरस्टेप सेवाएं प्रदान करके सुविधा प्रदान कर रहा है।
Created On :   4 Aug 2025 8:54 PM IST