Trump Tariff Controversy: 'हम उनके गुलाम नहीं', ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया, कहा- पीएम को वैसी ही भाषा में...

- ट्रंप की धमकी पर आप नेता का रिएक्शन
- सौरभ भारद्वाज ने ट्रंप को घेरा
- कहा- 140 करोड़ लोगों के देश को धमका रहे ट्रंप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप ने जब से भारत को टैरिफ की धमकी दी है तब से अलग-अलग पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी सीनियर नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि भारत उनका गुलाम हो। भारद्वाज ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति की भाषा में बात करनी चाहिए।
#WATCH दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं जैसे हमारा देश उनका गुलाम है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से 140 करोड़ लोगों के देश को धमका रहे हैं... अब प्रधानमंत्री मोदी को उसी भाषा में डोनाल्ड ट्रंप से वार्तालाप करनी चाहिए..." pic.twitter.com/REVYpRtZ9k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
आप ने की कड़ी प्रतिक्रिया
दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे हमारा देश उनका गुलाम हो। वह सोशल मीडिया के जरिए 140 करोड़ लोगों के देश को धमका रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से उसी भाषा में बात करनी चाहिए।
रूस से तेल न लेने की धमकी
आपको बता दें कि, ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत, रूस से तेल खरीद रहा है और उसे बेच कर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रहा है। राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा अगर भारत, रूस से तेल खरीदेगा तो अमेरिका टैरिफ बढ़ा देगा। ट्रंप के ऐसा बयान देने के बाद से भारत में सियासी हलचल बढ़ गई है। इस मामले पर नेता लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Created On :   5 Aug 2025 4:55 PM IST