प्राकृतिक आपदा: पीएम मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की

- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया
- धराली गाँव के पास आज दोपहर लगभग 1:45 बजे हुआ भूस्खलन
- भारतीय सेना की ओर से सर्च और बचाव कार्य जारी
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर, धराली गाँव के पास आज दोपहर लगभग 1:45 बजे हुए भूस्खलन के बाद भारतीय सेना के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र उपचार दिया जा रहा है। सर्च और बचाव कार्य जारी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर कहा, "दिन में करीब 1.30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उत्तरकाशी में हर्षिल से 3 किलोमीटर आगे स्थित सप्त ताल से निकलने वाली क्षीर गंगा से तेज बहाव के साथ काफी बड़ी संख्या में मलबा बहकर आया। संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, हताहतों के बारे में बता पाना संभव नहीं है। जिला अधिकारी और SSP भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। NDRF और SDRF की टीमें भी वहां पर भेजी जा चुकी हैं। सारी चीजों के प्रबंध किए जा रहे हैं।
Created On :   5 Aug 2025 6:48 PM IST