विजय माल्या बोला- मैं पूरा पैसा लौटाने के लिए तैयार हूं, कृपया मेरा ऑफर स्वीकार करें बैंक

विजय माल्या बोला- मैं पूरा पैसा लौटाने के लिए तैयार हूं, कृपया मेरा ऑफर स्वीकार करें बैंक
हाईलाइट
  • ट्विट कर कहा
  • भारतीय बैंकों का कर्ज लौटाने के लिए तैयार हूं
  • विजय माल्या ने किया बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैंको से लगभग 9000 करोड़ रुपया का कर्ज लेकर देश से भागने वाले शराब करोबारी विजय माल्या ने ट्वीट करते हुए बड़ा ऐलान किया है। माल्या ने ट्वीट कर कहा, मैं बैंकों का पूरा कर्ज लौटाने के लिए तैयार हूं, मैं चाहता हूं कि बैंक मेरा ऑफर स्वीकार करें। माल्या ने इस संबंध में चार ट्वीट किए हैं। माल्या ने कहा, ""पिछले तीन दशकों तक सबसे बड़े शराब समूह किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया। कंपनी ने करोड़ों की मदद की। किंगफिशर एयरलाइंस भी सरकार को भरपूर भुगतान कर रही थी, लेकिन शानदार एयरलाइंस का दुखद अंत हुआ, मगर फिर भी मैं बैंकों को भुगतान करना चाहता हूं जिससे उन्‍हें कोई घाटा न हो। कृपया इस ऑफर को स्‍वीकार करें.""

 

विजय माल्या ने कहा मेरी ओर से बैंकों को 100 फीसदी भुगतान किया जाएगा, लेकिन मैं इसका ब्याज नहीं दे सकता हूं। माल्या ने कहा मेरे साथ पक्षपात किया जा रहा है। देश के नेता और मीडिया मुझे पीएसयू बैंकों का पैसा उड़ा लेने वाला डिफॉल्टर बता रहे है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। माल्या ने कहा, जब क्रूड ऑयल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल थी। तब कंपनी ने इसका सामना किया। बैंकों से लिया सारा कर्ज यही जाता रहा है। आज मैं बैंकों को उनका पूरा मूलधन लौटाना चाहता हूं, लेकिन ब्याज नहीं दे पाऊंगा। 

 

बता दें कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रत्यर्पण पर फैसला आने से 5 दिन पहले ये बात कही है। विजय माल्या का कहना है कि प्रत्यपर्ण पर फैसले का मामला अलग है। इसमें कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। लेकिन, जनता के पैसे का भुगतान अहम बात है और मैं 100% चुकाने के लिए तैयार हूं।
 

 

Created On :   5 Dec 2018 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story