केरल में विजयन अब तक के सबसे अहंकारी मुख्यमंत्री : कांग्रेस

Vijayan is the most arrogant Chief Minister in Kerala: Congress
केरल में विजयन अब तक के सबसे अहंकारी मुख्यमंत्री : कांग्रेस
केरल में विजयन अब तक के सबसे अहंकारी मुख्यमंत्री : कांग्रेस

तिरुवनंतपुरम, 6 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य के. मुरलीधरन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को केरल का अब तक का सबसे घमंडी मुख्यमंत्री कहा है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार केरल के मुख्यमंत्री रहे के. करुणाकरण के बेटे मुरलीधरन ने मीडिया को बताया कि राज्य को केवल एक साल के लिए विजयन को झेलना है।

मुरलीधरन ने कहा, विजयन को बतौर मुख्यमंत्री देखने के लिए हमारे पास केवल एक साल बचा है, जो कि केरल के सबसे घमंडी मुख्यमंत्री हैं।

मुरलीधरन ने यह बात तब कही जब विजयन ने कांग्रेस की उस पहल के लिए आलोचना की, जिसके तहत पार्टी ने उन सभी प्रवासी मजदूरों के यात्रा बिल का भुगतान करने को कहा है, जिन्हें ट्रेन से उनके गृह राज्य तक छोड़ा जाएगा।

मुरलीधरन ने कहा, कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री राहत कोष में एक भी रुपया नहीं देगी, क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल उन लोगों राहत देने में किया जाएगा, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की है।

कोझीकोड जिले के वडकारा से लोकसभा सदस्य मुरलीधरन ने कहा, वह (विजयन) हर शाम अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक विरोधियों की आलोचना कर रहे हैं।

Created On :   6 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story