UP उपचुनाव : वोटर लिस्ट में सामने आया विराट कोहली का नाम, BLO भी निकल पड़े तलाशी पर

Virat Kohli name included in voter list of gorakhpur
UP उपचुनाव : वोटर लिस्ट में सामने आया विराट कोहली का नाम, BLO भी निकल पड़े तलाशी पर
UP उपचुनाव : वोटर लिस्ट में सामने आया विराट कोहली का नाम, BLO भी निकल पड़े तलाशी पर

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। चुनावों से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी की खबरें अकसर सुनने को मिलती है, लेकिन उत्तरप्रदेश लोकसभा उपचुनाव की वोटर लिस्ट में एक ऐसी गड़बड़ी सामने आई है जिसने प्रशासन में खलबली मचा दी है। दरअसल गोरखपुर के सहजनवा में एक मतदाता सूची में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम सामने आया है। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब बुथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) भी विराट कोहली के नाम की पर्ची लेकर उन्हें तलाशने निकल पड़े।

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वैसे है तो दिल्ली के रहने वाले, लेकिन गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में विराट कोहली को प्रशासन की लापरवाही ने सहजनवा विधानसभा से वोटर बना दिया है। सहजनवा विधानसभा क्षेत्र 324 के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 822 में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम वोटर के तौर पर दर्ज है। फोटो मतदाता सूची में पहचान पत्र आरएसवी 2231801 दर्ज है। मतदान स्थल संख्या व नाम वाले कालम में 153 प्राथमिक विद्यालय सहजनवा प्रथम स्थित लुचुई क्रमांक नंबर - 2 दर्ज है। मतदाता पर्ची पर विराट कोहली की फोटो भी लगी हुई है।

 



BLO दो दिनों ने विराट कोहली को गांव में खोज रही थी ताकि मतदाता पर्ची दी जा सके। थक हारकर जब उन्हें विराट कोहली नहीं मिले तो वह उस पर्ची को बीएलओ सभासद के घर देकर चली गई। मामला सामने आने के बाद उप जिला अधिकारी के होश उड़ गए और उन्होंने सभासद के पास से पर्ची लेकर अपने पास रख ली। अब ये गलती कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। BLO इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।

11 मार्च को उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 मार्च को गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर कब्जा किया था। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या लोकसभा के लिए चुने गए थे। विधान परिषद सदस्य बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद गोरखपुर सीट खाली हुई थी। 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है, इधर,कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जेएन मिश्र के पुत्र मनीष मिश्र पर दांव खेला है। वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया है। 

Created On :   8 March 2018 10:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story