भोपाल गैस पीड़ितों की पेंशन बहाली पर विष्णुदत्त ने शिवराज का आभार माना

Vishnudutt thanked Shivraj for restoring the pension of Bhopal gas victims
भोपाल गैस पीड़ितों की पेंशन बहाली पर विष्णुदत्त ने शिवराज का आभार माना
भोपाल गैस पीड़ितों की पेंशन बहाली पर विष्णुदत्त ने शिवराज का आभार माना
हाईलाइट
  • भोपाल गैस पीड़ितों की पेंशन बहाली पर विष्णुदत्त ने शिवराज का आभार माना

भोपाल, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैस हादसे की विधवाओं के पेंशन एक बार फिर शुरू करने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है। इस घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विष्णुदत्त शर्मा ने आभार माना है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से उन 4650 गैस पीड़ित महिलाओं की मुश्किलें कम होंगी, जिन्होंने गैस त्रासदी में अपना सब कुछ खो दिया था।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा गैस त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में की गई घोषणाओं ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भाजपा की प्रदेश सरकार आम जन की पीड़ा को लेकर कितनी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने पीड़िता बहनों की एक हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन दोबारा शुरू करने की घोषणा की है, जिससे इन बहनों की कठिनाइयां कम होंगी।

वहीं, राजधानी भोपाल में बनने वाला गैस त्रासदी स्मारक सालों साल तक आम लोगों को इस त्रासदी की याद दिलाएगा और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सचेत भी करता रहेगा।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   3 Dec 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story