दिग्गी ने पुलवामा को बताया 'दुर्घटना', वीके सिंह ने पूछा- राजीव की हत्या क्या थी?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के "पुलवामा दुर्घटना" वाले ट्वीट पर विवाद शुरू हो गया है। दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को एक "दुर्घटना" बताया था, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से एयर स्ट्राइक को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। उनके इस ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए सवाल पूछा है कि, राजीव गांधी की हत्या क्या थी? वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एयर स्ट्राइक की तस्वीरें सामने लाने की बात कही है।
Union minister VK Singh on Congress leader Digvijay Singh terming #Pulwama terrorist attack an “accident”, in Ranchi: With due respect, I would like to ask Digvijaya Singh Ji, was Rajiv Gandhi"s assassination an accident or a terror incident? pic.twitter.com/EJNQTqicS4
— ANI (@ANI) March 5, 2019
कमलनाथ ने कहा, एयर स्ट्राइक को जो रूप-स्वरूप दिया गया, ये जनता को बताना चाहिए, इसके चित्र सामने आने चाहिए। कमलनाथ ने कहा, कोई भी बात छुपी नहीं है। इस बात की जानकारी देश में नहीं बल्कि विदेश में भी सामने आएगी कि इसके पीछे क्या सच्चाई है। उन्होंने वायुसेना प्रमुख की बातों का जिक्र करते हुए कहा, कल तो एयर फोर्स के चीफ ने कहा है कि हम तो टारगेट पर जाते हैं। टारगेट का मतलब हुआ जो टारगेट उन्हें डिग्री में बताया जाता, जीपीएस में उन्हें टारगेट दिए जाते है, जीपीएस की जगह पर क्या था क्या नहीं था उससे उन्हें मतलब नहीं है।
Madhya Pradesh CMCongress leader Kamal Nath: Jo air strike hai, usko jo roop swarup diya gaya, yeh janta ko batana chahiye, iske chitra saamne aane chahiye. Kal IAF chief ne kaha hai ki hum to target pe jate hain, vahan kya tha, kya nahi tha, kya hua, usse matlab nahi hai humein pic.twitter.com/eWXC19wWaF
— ANI (@ANI) March 5, 2019
दरअसल दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक के बाद एक पांच ट्वीट करके पीएम मोदी से पूछा कि देश एयरस्ट्राइक के बारे में सच जानना चाहता है। आपके नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। ऐसे में आपको सच्चाई सबके सामने रखनी चाहिए। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि, प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकी मारे गए। बीजेपी अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एसएस अहलुवालिया कहते हैं एक भी नहीं मरा और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।
प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं ३०० आतंकवादी मारे गये भाजपा अध्यक्ष कहते हैं २५० मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं ४०० मारे गये और आपके मंत्री SS Ahluwalia कहते एक भी नहीं मरा।और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहा कि, पुलवामा आतंकी हमला था इसमें क्या शक है। उन्होंने कहा मुख्य प्रश्न का उत्तर देने से कतरा रहे हैं।
पुलवामा आतंकी हमला था इसमें क्या शक है? लेकिन फिर से मोदी जी की Troll Army मूल प्रश्न का उत्तर देने से क़तरा रही है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
दिग्विजय सिंह के इन्ही ट्वीट पर वीके सिंह ने पलटवार करते हुए उनसे भी सवाल पूछा है। वीके सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, उचित सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहूंगा कि क्या राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी या एक आतंकी घटना? मेरे इस सवाल का वह जवाब दे दें, बाकी बाद में बात में करेंगे।" रांची में पत्रकारों ने बात करते हुए वीके सिंह ने कहा, ऐसे बयानों से देश और हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर न करें।
#WATCH Union minister VK Singh on Congress leader Digvijaya Singh terming #Pulwama terrorist attack an “accident”,says, "With due respect, I would like to ask Digvijaya Singh Ji, was Rajiv Gandhi"s assassination an accident or a terror incident?" pic.twitter.com/Sm1blc2Gjj
— ANI (@ANI) March 5, 2019
इसके अलावा वीके सिंह ने पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया एयर स्ट्राइक सिर्फ एक जगह हुई थी। भारतीय वायुसेना ने टारगेट को सावधानीपूर्वक चुना था, ताकि रिहाईशी इलाका या कोई आम नागरिक इसकी चपेट में न आए। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा स्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या 250 बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए वीके सिंह ने कहा, यह आंकड़ा सिर्फ उस क्षेत्र में बनी बिल्डिंगों के आधार पर एक अनुमान है। शाह ने यह नहीं कहा था कि उनके द्वारा बताया जा रहा आंकड़ा पूर्ण रूप से पुष्ट है।
MoS MEA VK Singh on being asked about the casualty figure in IAF air strikes: The figure is of the attack on Balakot (250 casualty), attack was only at one place, nowhere else. The target was selected carefully, away from residential areas to avoid civilian casualty. pic.twitter.com/WBuk2vO6SX
— ANI (@ANI) March 5, 2019
वीके सिंह ने कहा-
- ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कोई काम नहीं है और इनमें से ज्यादा कांग्रेस के लोग हैं। मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहूंगा कि सभी दलों को एकजुट होकर और भारत की जनता के साथ मिलकर सेना का समर्थन करना चाहिए। ये फालतू जो सवाल उठा रहे हैं, इनकी सोच विकृत हो गई है।
- भारत को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिल रही है। आतंक के खिलाफ विश्व के ज्यादातर देशों का समर्थन हमें मिल रहा है। जो देश आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देते हैं, उनके खिलाफ दुनियाभर के देश एकजुट होकर कार्रवाई करेंगे।
- आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की चुनी हुई इमरान खान की सरकार क्या कार्रवाई करेगी, यह कहना मुश्किल है। लेकिन भारत चाहता है कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। आतंकवाद सबके लिए खतरा है, ऐसे में कोई इसका समर्थन न करे।
- बम धमाकों और गोलियों की आवाज के बीच पाकिस्तान से बातचीत नहीं हो सकती है और जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
Created On :   5 March 2019 1:04 PM IST