- 49 वार्ड के उम्मीदवार चुन लिए गए निर्विरोध
- कश्मीर घाटी में 40 वार्ड से 120 उम्मीदवार
- जम्मू में 56 वार्ड से 242 उम्मीदवार मैदान में
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के तहत शनिवार को तीसरे चरण के मतदान हुए। दोपहर 12 बजे तक बारामूला में 59.6 प्रतिशत, सांभा में 59.1 प्रतिशत, अनंतनाग में 2.5 प्रतिशत तो श्रीनगर में 1.2 प्रतिशत मतदान हुए। तीसरे चरण के चुनाव में 96 वार्ड से 365 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक वैसे तो 207 वार्ड से 411 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन 49 वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिए गए हैं। इलाके के 62 वार्ड ऐसे भी हैं, जहां आतंकियों के डर के कारण कोई उम्मीदवार ही सामने नहीं आया। जम्मू के 56 वार्ड से 242 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कश्मीर घाटी के 40 वार्ड से 120 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जम्मू और लद्दाख के इलाकों में मतदान का प्रतिशत काफी ज्यादा रहा है। चुनावों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चार में से तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं। पहले चरण में 8 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में यह 3.4 प्रतिशत ही रह गया।
आतंकी और अलगाववादी नेता भी इससे पहले 35 ए के मुद्दे पर बंद बुला चुके हैं। चुनाव में इस विरोध का असर भी साफतौर पर नजर आ रहा है।
पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य अधिकार आर्टिकल 35 ए पर केंद्र के दखल का विरोध कर रही हैं।
राज्य की दो बड़ी पार्टियां नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं।
सुबह 6 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।
जम्मू और कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि मतदान के लिए जम्मू और कश्मीर में 300 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
Created On :   13 Oct 2018 8:59 AM IST