मार्च में 16 राज्यों की 58 सीटों पर राज्यसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की खाली सीटों पर मतदान कराने की औपचारिक घोषणा कर दी है। 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर 23 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। उमीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च तय की गई है। अप्रैल-मई 2018 में रिटायर हो रहे सदस्यों की सीटों पर राज्यसभा के चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग केरल की एक राज्यसभ सीट पर भी उपचुनाव कराएगा। बता दें कि अप्रैल में उत्तरप्रदेश की 9 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। इसमें नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, चौधरी मुनवार सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव (सभी सपा), मुनकाद अली (बसपा), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस) और विनय कटियार (भाजपा शामिल हैं। इन सभी का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त कर दिया जाएगा।
बढ़ सकती है बीजेपी सदस्यों की संख्या
गौरतलब है कि एनडीए के पास राज्यसभा की 83 सीटें हैं। इनमें बीजेपी के 58, जदयू के 7, टीडीपी के 6, शिवसेना के 3, शिरोमणि अकाली दल के 2, पीडीपी के 2 और अन्य सहयोगी दलों के 4 सदस्य हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस राज्य सभा चुनाव में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 67 तक पहुंच सकती है। बीजेपी को इन चुनावों में कुल 9 सीटों का फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की 4 सीटें खाली हो रही हैं। वहीं 3 सीटें तेलंगाना, 3 आंध्र प्रदेश और 4 सीट गुजरात से खाली हो रही है। वहीं राजस्थान से भी राज्यसभा सांसद चुन कर भेजे जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की 4 सीटें खाली हो रही हैं जिसके लिए सिफारिशों का दौर लगातार चल रहा है। इस बार पार्टी राज्यसभा में दो नए उमीदवारों को उतारने के प्रयास में है। वहीं 3 सीटें तेलंगाना, 3 आंध्र प्रदेश और 4 सीट गुजरात से खाली हो रही है। वहीं राजस्थान से भी राज्यसभा सांसद चुन कर भेजे जाएंगे। पार्टी 18 मार्च को नामांकित उमीदवारों की घोषणा करेगी। वहीं कांग्रेस राजस्थान के राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग का दांव खेल सकती है।
Created On :   23 Feb 2018 9:24 PM IST