अमित शाह ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को बताया ऐंटी हिंदू, सिद्धारमैया ने दिया ये जवाब

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक सरकार को ऐंटी-हिंदू कहा है. उन्होंने कहा, "कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रही है। यह ऐंटी-हिंदू सरकार है। उन्होंने SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के खिलाफ सभी केसों को वापस ले लिया है, जो कि एक भारत विरोधी संगठन है।" बता दें कि अमित शाह राज्य में नव कर्नाटक परिवर्तन यात्रा पर निकले हैं।
जवाब में सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल में अतिवादी और कट्टरपंथी तत्व भरे हुए हैं। जो भी शांति में खलल डालेगा, उसे हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी। हम ऐसा करने वाले किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वो बजरंग दल का हो या फिर SDPI का।"
अमित शाह ने सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "मैं यहां पर मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब देने आया हूं कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक के लिए क्या किया है। यूपीए शासन के दौरान 13वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक के लिए 8,583 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। वहीं हमारी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के तहत राज्य को 2 लाख 19 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं।"
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया पैसा कहां गया? क्या यह आपके गांवों तक पहुंचा? आप गांव में किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर को देखिए, जो 5 साल पहले छप्पर के घर में रहता था वो अब 4 मंजिला इमारत में रहता है। घर के सामने एक महंगी कार भी खड़ी नजर आ जाएगी।"
Created On :   10 Jan 2018 7:31 PM IST