एशेज में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी की

Warner predicts 4-0 win for Australia in Ashes
एशेज में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी की
टेस्ट क्रिकेट एशेज में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी की

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने गुरुवार को एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में 4-0 से टीम की जीत की भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने यह बात सेन रेडियो स्टेशन से कही हैं।

वार्नर इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसलिए हाल ही में दुबई में हुए आईपीएल के दौरान सनराइजर हैदराबाद की ओर से छह मैचों में उनको बैठना पड़ा था।

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भविष्यवाणी की है कि टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में विरोधी टीम को धूल चटा देगी। बता दें कि 8 दिसंबर को सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा।

बुधवार को वार्नर ने कहा, यह सीरीज चुनौतीपूर्ण होने जा रही है। ग्लेन मैक्ग्रा को 5-0 से प्यार था। लेकिन मैं मौसम को देखते हुए 4-0 से टीम की जीत के साथ जाऊंगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   28 Oct 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story