धनबाद में वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का आतंक राज, रसूखदार घराना सिंह मेंशन भी निशाने पर
डिजिटल डेस्क, धनबाद। वासेपुर के नए गैंगस्टर प्रिंस खान का आतंक पूरे धनबाद कोयलांचल में सिर चढ़कर बोल रहा है। वह कारोबारियों, ठेकेदारों, अफसरों और राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस तक को धमका रहा है। वह आए रोज तालिबानी अंदाज में धमकी भरे वीडियो जारी कर रहा है। उसके सामने धनबाद की पुलिस बेबस दिख रही है। अब उसने वीडियो जारी कर धनबाद कोयलांचल के बाहुबली घराने सिंह मेंशन की बहू और भाजपा की नेत्री रागिनी सिंह को भी धमकी दे डाली है। किसी समुद्र तट के किनारे शूट किए गए वीडियो में उसने बीजेपी नेत्री को चेतावनी दी है कि वे राजनीति अपने घर में करें और उसकी रक्त नीति में दखल अंदाजी ना करे।
रागिनी सिंह झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी हैं। संजीव सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद हैं और सिंह मेंशन की कमान इन दिनों रागिनी सिंह के ही हाथ में हैं। बता दें कि सिंह मेंशन 70 से लेकर 90 के दशक तक धनबाद कोयलांचल के सबसे बड़े बाहुबली और रसूखदार सूरजदेव सिंह का आवास हुआ करता था। एक वक्त था, जब सिंह मेंशन से निकली हुई आवाज को धनबाद में हुक्म की तरह माना जाता था। उनके निधन के बाद भी सिंह मेंशन का रसूख कोयले के कारोबार से लेकर कोयलांचल की राजनीति में कमोबेश कायम रहा है। पिछले दिनों सिंह मेंशन की बहू रागिनी रिंसह ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर झरिया की मौजूदा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पर गैंगस्टर प्रिंस खान को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।
रागिनी सिंह की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही प्रिंस खान का जवाबी वीडियो सामने आया। उसने रागिनी सिंह को चेताया है कि उसके खिलाफ बयानबाजी न करें, नही तो 70-80 के दशक याद दिला दी जाएगी। जिस तरह से उनके ससुर सूर्यदेव सिंह बैंक मोड़ ओवरब्रिज से छुपकर पार होते थे, वैसे ही हालात फिर कायम हो जाएंगे। उसने कहा कि अगर वे लोग नहीं चेते उन्हें वापस बलिया भेज देंगे। प्रिंस खान ने कहा कि हम बदले के लिए लड़ रहे हैं। अब जंग लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहे हैं।
प्रिंस खान के गुर्गों ने बीते मंगलवार की देर रात को धनबाद के गोविंदपुर निवासी कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के आवास पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। घटना के बाद वहां गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर के नाम से फेंका गया एक पर्चा मिला है. जिसमें फायरिंग की जिम्मेवारी ली गई है और कहा गया है कि रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत उसे खत्म कर दिया जाएगा। घटना के बाद प्रिंस खान का एक ऑडियो भी जारी हुआ है, जिसमें उसने बंटी चौधरी को धमकाते हुए एक करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की है। ऑडियो में उसने यूपी के बाहुबली ब्रजेश सिंह और धर्मपाल यादव को भी धमकी दी है। प्रिंस ने कहा कि उन्हें बोल देना, यह यूपी नहीं, धनबाद है। यहां एक किलो या एक टन कोयला उठाने पर पैसा देना ही पड़ेगा।
पिछले डेढ़ साल में प्रिंस खान के गुर्गों ने गोलीबारी की दर्जन भर से भी ज्यादा वारदात अंजाम दी है। कुछ महीने पहले धनबाद के मटकुरिया विकासनगर में रहने वाले कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की थी। इसके अगले ही रोज प्रिंस खान के गुर्गे ने धमकी भरा वीडियो जारी किया और कहा कि फायरिंग उसने कराई है। इस वीडियो में उसने धनबाद में कतरास में टाइल्स-मार्बल की दुकान के बाहर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी।
बीते साल मई महीने में उसके गुर्गों ने वीडियो जारी कर धमकी देने के बाद भूली ओपी के पांडरपाला बदरु बगान के रहनेवाले वाले डब्ल्यू अंसारी को गोली मार दी थी। हालांकि इस वारदात के बाद पुलिस ने प्रिंस के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया था। इसके पहले वर्ष 2021 को नवंबर में उसके गुर्गों ने वासेपुर में व्यवसायी नन्हें खान को भून डाला था। इसके बाद वीडियो जारी कर उसने घटना की जिम्मेदारी ली थी। प्रिंस बीसीसीएल, रेलवे, नगर निगम के ठेकेदार समेत अन्य व्यवसायियों के नाम पर पहले भी कई धमकी भरे वीडियो जारी कर चुका है। अपना रसूख दिखाने के वह कभी पाइप पीते हुए तो कभी पूल बिलियर्डस खेलते हुए वीडियो जारी करता है। एक-दो वीडियो में तो उसने सीधे-सीधे धनबाद के एसएसपी तक को चुनौती दे डाली थी।
पिछले साल पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती की थी। उसके घर से नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई थी। बाद में उसके पिता ने सरेंडर किया था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 March 2023 8:00 PM IST