- जम्मू-कश्मीर में 1 से 5 अक्टूबर के बीच हैं नगरपालिका चुनाव
- पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं
- राज्य में 8 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव होंगे
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में नगरपालिका चुनाव 1 से 5 अक्टूबर के बीच होने वाले हैं, जबकि पंचायत चुनाव 8 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होंगे। इस चुनाव में अलगाववादियों ने राजनैतिक दलों से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू ने धमकी दी है कि नामांकन भरते समय प्रत्याशी अपना कफन साथ लेकर जाएं। नायकू ने कहा है कि चुनाव में भाग लेने वालों पर एसिड अटैक किया जाएगा।
बता दें कि राज्य के दो प्रमुख राजनैतिक दल पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस ने बयान जारी किया है कि जब तक 35A पर केंद्र स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता, वो राज्य में होने वाले हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद चुनाव का बहिष्कार करते हुए पीडीपी ने कहा था कि सरकार को पहले लोगों में विश्वास पैदा करना होगा। इसके बाद ही किसी चुनाव में भाग लेने के बारे में सोचा जाएगा।
दिल्ली के एनजीओ 'वी द सिटिजन' ने जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार देने वाले आर्टिकल 35-A की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। NGO की इस याचिका पर छह और 27 अगस्त को सुनवाई भी हुई थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस इसे लेकर केन्द्र सरकार का लगातार विरोध कर रही है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार आर्टिकल 35-A में छेड़छाड़ कर जम्मू-कश्मीर से उसके अधिकार छीनना चाहती है। पार्टी का यह भी कहना है कि केन्द्र की बीजेपी सरकार के कारण इस आर्टिकल में छेड़छाड़ से कश्मीर में अशांति पैदा होगी। आर्टिकल 35-A पर छिड़ी इस बहस के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। उन्होंने कहा था कि आर्टिकल 35-A पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जो अधूरा रूख सामने आया है, वह राज्य के लोगों की भावनाओं के खिलाफ है। सरकार को इस महत्वपूर्ण आर्टिकल पर अपना रूख पूरी तरह स्पष्ट करना चाहिए। जब तक केन्द्र सरकार और राज्य सरकार इस आर्टिकल पर अपना रुख साफ नहीं कर देते, तब तक नेशनल कॉन्फ्रेंस निकाय और पंचायत चुनावों में भाग नहीं लेगी।
Created On :   12 Sept 2018 3:56 PM IST