- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Weather in Bihar likely to remain dry
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में मौसम शुष्क रहने के आसार

हाईलाइट
- बिहार में मौसम शुष्क रहने के आसार
पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को मौसम साफ है तथा सुबह से ही धूप निकली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं। शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री, गया का 21.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बीच, हालांकि कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने उम्मीद है।
पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 33.5 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं। पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ बेकाबू जहाज के कप्तान जैसे : भाजपा
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता ने ईवीएम से पार्टी सिंबल हटाने की मांग की
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया : योगी
दैनिक भास्कर हिंदी: दो-पहिया वाहन ऑड-ईवन के दायरे से बाहर : केजरीवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: वाराणसी : अमित शाह ने 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया