- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Weather India Live Update Rain in Kerala yellow alert for nine districts alert for heavy rain in Many States cyclone alert in Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: Weather Update: केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, 9 जिलों में येलो अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

हाईलाइट
- केरल में मानसून की दस्तक, 9 जिलों में येलो अलर्ट
- अगले 24 घंटों में 11 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
- महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान का खतरा, रेड अलर्ट जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आज (1 जून) केरल में दस्तक दे दी है। जिसके बाद राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर है। इन जिलों में दिन के तापमान में गिरावट के साथ बारिश हो सकती है।बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि मानसून 1 जून को केरल पहुंच सकता है। 2019 में मानसून ने 8 जून को केरल में दस्तक दी थी।
Indian Meteorological Department has issued a yellow alert for nine districts of Kerala today - Thiruvananthapuram, Kollam, Pathanamthitta, Alappuzha, Kottayam, Ernakulam, Idukki, Malappuram and Kannur districts. https://t.co/C4LfSx4irs
— ANI (@ANI) June 1, 2020
मौसम विभाग ने कहा, अरब सागर के ऊपर चक्रवात निसर्ग के बनने से केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने 15 अप्रैल को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि इस वर्ष मानसून की बारिश सामान्य रूप से लंबी अवधि के औसत के 100 प्रतिशत सामान्य होने की संभावना है।
#Monsoon arrives in Kerala, Thiruvananthapuram witnesses heavy rain pic.twitter.com/keCfZSuKvV
— ANI (@ANI) June 1, 2020
11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं देश के करीब 11 राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की व कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है।
ओडिशा और महाराष्ट्र में हो सकती है भारी बारिश
केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, और गुजरात के तटों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। अलर्ट के साथ लोगों को तटों पर न जाने की सलाह दी गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान का खतरा
वहीं अम्फान के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, अरब सागर और लक्षद्वीप पर कम दबाव का क्षेत्र बना है। यह आगे बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। जोकि अगले हफ्ते महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है। इसे देखते हुए 4 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के तटवर्ती इलकाों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
The low-pressure area intensified into a depression today morning. To intensify into a Cyclonic Storm and cross North Maharastra and South Gujarat coast during 3rd June evening/night: IMD (India Meteorological Department) pic.twitter.com/1UFDyweABu
— ANI (@ANI) June 1, 2020
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 8,392 नए केस, अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना प्रभावित लोगों का देश बना भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: शोक: संगीतकार वाजिद खान का निधन, एक हफ्ते से थे कोरोना संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown 5.0 Update: कोरोना कहर के बीच देश में आज से अनलॉक-1 की शुरुआत, आवाजाही समेत मिलेंगी कई छूट
दैनिक भास्कर हिंदी: एक दिन में 91 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, पाजिटिव जवानों की संख्या 2416 हुई